CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024: इतने अंक आने पर आपको मिलेगा गवर्नमेंट कॉलेज देखें Category-Wise मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क ( Thursday ,04 July 2024)

CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए शामिल सभी उम्मीदवार उत्तर कुंजी एवं परीणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं फिलहाल सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार आंसर की 1 से 2 दोनों में जारी की जाएगी रिजल्ट एवं आंसर की जारी होने से पहले सभी उम्मीदवार को CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024 के बारे में जानकारी होना चाहिए क्योंकि परीक्षाओं के क्वालीफाइंग मार्क्स के मानकों को पार करने के बाद काउंसलिंग प्रक्रियाओं के लिए योग्यताएं मानी जाती है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 18 से 24 मई के बीच सफलता पूर्वक आयोजित की गई सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए देश भर के 13,47,618 उम्मीदवार आवेदन किए था ।वहीं अगर कंपटीशन के दृष्टि से बात करें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलने वाला है क्योंकि परीक्षाओं के लेवल कठिन से माध्यम स्तर का रहा जिसके वजह से ज्यादातर लोगों के पूरे प्रश्न हल नहीं हो सके।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षाएं 800 मार्क्स का होता है जिसमें 13 एवं 20 लैंग्वेज का विकल्प होता है परंतु दूसरे भाग में आपके मुख्य सब्जेक्ट होते हैं और तीसरे भाग में जनरल टेस्ट संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो चलिए सीयूईटी यूजी मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024: Overview

एजेंसी का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
पोस्ट नामCUET UG Minimum Qualifying Marks 2024
वर्ष2024
कैटेगरीCUET UG Minimum Qualifying Mark
Result Relese Date30 June 2024
Official Websitehttps://exams.nta.ac.in/CUET-UG/
CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024

CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा पिछले दो-तीन वर्षों से सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षाएं आयोजित किया जाने लगा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स को प्राप्त करना होता है अगर क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो उम्मीदवार को 300 से 400 के बीच अंक प्राप्त करने होते हैं स्नातक की पढ़ाई के लिए देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए कटऑफ के आंकड़े को पार करने होते हैं वैसे तो कटऑफ के आंकड़े कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है।

जो निम्नवत इस प्रकार से है:-

  • परीक्षा में शामिल हुए कुल उम्मीदवारों की संख्या
  • परीक्षा की कठिनाई
  • कुल उपलब्ध सीटों की संख्या पर आधारित
CUET UG CourseTotal MarksGrade Score
700+/ 98-99 Percentile800Excellent
650/ 90+ Percentile800Good
400/ 80+ Percentile800Average
200/ Less Than 80 Percentile800Low

CUET UG Qualifying Marks 2024 Section Wise

सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक सेशन में अलग-अलग न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित की गई है: –

  • सीयूईटी यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए स्टूडेंट को 800 पूर्णांक में से 300-400 अंक लाने होते हैं।
  • Section- 1 भाषा के प्रत्येक खंड (1A &1B) न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 80-90 अंक लाने होते हैं।
  • Section- 2 के 1A & 1B दोनों विषयों में चयन के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 160-180 अंक लाने होते हैं।
  • Section-2 Domain Specific Subject के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 120 अंक लाने होते हैं।
  • Section- 3 General Aptitude के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 120 अंक लाने होते हैं।
SectionMax Marks
Section- 1A
(Language)
200
Section- 1B200
Section- 2
(Domain Subject)
175-200
Section-3
General Test
250

CUET UG Result Kab Aayega

बड़ा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को अपने परिणामों को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आप सभी का इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 30 जून को परिणाम को घोषित किया जाना है ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़रें बनाए रखें और रिजल्ट कभी भी किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024: link

CUET CUTOff 2024Click Here
CUET Passing MarksClick Here
Official WebsiteClick Here
CUET UG Minimum Qualifying Marks 2024
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a comment