CUET Passing Marks 2024: इतने मार्क्स लाने पर आपका एडमिशन विश्वविद्यालय में होगा@nta.ac.in (Wednesday,12 June 2024)

CUET Passing Marks 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार इस समय CUET Passing Marks 2024 के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि पासिंग मार्क से पता चलता है, कि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन होगा या नहीं क्योंकि पासिंग मार्क तो ज्यादातर उम्मीदवार प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन निर्धारित की गई कट ऑफ के आंकड़े या उससे अधिक प्राप्त करने पर ही टॉप कॉलेज में प्रवेश मिलता है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा 800 मार्क्स का होता है अगर छात्र 600 से अधिक संख्या 80% से अधिक मार्क्स प्राप्त करता है तो देश के विभिन्न टॉप कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है वैसे तो अगर पासिंग मार्क्स की बात करें तो 300 से 400 मार्क्स के बीच उम्मीदवार को प्राप्त करना होता है।

सीयूईटी यूजी परीक्षा दो भागों में आयोजित किया गया था भाग एक परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवार को 80 से 90 के बीच न्यूनतम पासिंग मार्क लाने होते हैं जबकि भाग 2 परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अधिकतम 120 अंक लाने होते हैं फिलहाल पासिंग मार्क से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है इस लेख को अंत में जरूर पढ़े ताकि काउंसलिंग के दौरान आपको कोई भी दिक्कत ना हो।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

CUET Passing Marks 2024: Overview

परीक्षा का नामकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी)
पोस्ट नामCUET Passing Marks 2024
एजेंसी का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
CategoryCUET Passing Mark
वर्ष2024
Answer keyThis Weak
Official Websiteexams.nta.ac.in/CUET-UG/
CUET Passing Marks 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का आयोजन पूरे देश भर में 15 से 24 मई के बीच किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद लगातार सभी उम्मीदवारों द्वारा इस समय पासिंग मार्क एवं संभावित कट ऑफ के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि यह परीक्षा पूरी तरह से एंट्रेंस आधारित परीक्षा है। इस परीक्षा को अधिकतर छात्र पासिंग मार्क के बराबर अंक प्राप्त कर लेते हैं लेकिन निर्धारित किया कट ऑफ के आंकड़े या उससे अधिक मार्क्स नहीं ला पाते हैं जिसके कारण देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन नहीं मिल पाता है।

SectionMax Mark’s
सेक्शन 1A200
सेक्शन 1B200
सेक्शन 2300
सेक्शन 3300
CUET Passing Marks 2024

How to Calculate CUET Percentile 2024

CUET Marks RangePercentile
200-188100
187-17099
170-15098-97
150-13096-95
130-11094-93
100-9092-90
80-7083-80
70-6079-75
60-5074-70
50-4069-55
40-2054-35
CUET Passing Marks 2024

CUET UG Cutoff Marks 2024

सीयूईटी यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का सपना होता है कि वह देश का प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन हो इसके लिए काफी मेहनत भी करते हैं हालांकि ज्यादातर उम्मीदवार परीक्षा तो पाक कर लेते हैं लेकिन टॉप कॉलेज के कट ऑफ अलग-अलग निर्धारित होते हैं जो छात्र निर्धारित किए गए कट ऑफ अंक को पार करता है तभी उनका एडमिशन देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में हो पता है वैसे तो अगर 800 पूर्णाक में से 75 से 80% मार्क लाने पर मनचाहे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

CUET Passing Marks 2024: Links

CUET UG Cutoff Marks 2024Click Here
Official WebsiteClick Here
CUET Passing Marks 2024

CUET Passing Marks 2024: FAQ’s

सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब जारी होगा?

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जून माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

सीयूईटी यूजी का कटऑफ इस बार क्या रहने वाला है?

सीयूईटी यूजी एंट्रेंस परीक्षा की अगर कट ऑफ की बात करें तो उम्मीदवारों की संख्या और सीटों पर निर्भर करता है फिलहाल 800 पूर्णांक में से जो उम्मीदवार 600 या उससे अधिक मांग लाता है उसे टॉप कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

8 thoughts on “CUET Passing Marks 2024: इतने मार्क्स लाने पर आपका एडमिशन विश्वविद्यालय में होगा@nta.ac.in (Wednesday,12 June 2024)”

  1. Mera bash ek hi subject aaya Tha… cuet ke admit card mai …
    Magar Maine 4 subject rakhe the…
    Ushme sirf english ka subject aaya ….
    Aisa kyu hua …
    Mera full marks 200 k hua sirf….
    Toh ushme se mai kitne marks Lau… jisse ki ..Mera admission Delhi university mai Mera admission ho jaye

    Reply

Leave a comment