IND vs SL 1st T20 Match: जैसा कि आप सभी को पता है कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच T20 का मुकाबला खेला जाने वाला है ऐसे में आप सभी को भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 फरवरी 2009 को ओर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया था लेकिन फिर ऐसा यूसुफ पठान और इरफान पठान ने कुछ ऐसा किया कि आज वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। वह मैच किसी बॉलीवुड ट्रेलर कहानी से काम नहीं था क्योंकि एक समय भारतीय टीम उसे मैच को लगभग हर गई थी, यूसुफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान भारतीय टीम के लिए संकट मोचन बन गए और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज की शुरुआत हो रही है ऐसे में तब से उसे पहले ऐतिहासिक मैच में क्या हुआ इसके बारे में आप सभी को जानना बेहद दिलचस्प हुआ है -IND vs SL 1st T20 Match
उसे मुकाबले में श्रीलंका को तिलकरत्ने दिलशान संभाल रहे थे वहीं भारतीय T20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी टॉस दिलशान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (61) और सनत जयसूर्या (33) की परियों के बदौलत पहले, खेलते हुए 171/4 का स्कोर बनाया। भारत के ओर से यूसुफ पठान सबसे पहले सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चारो ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।
IND vs SL 1st T20 Match
अब वहां पर भारत के सामने रन चीज थी भारत के तब उसे समय मजबूत बल्लेबाजी कम को देखते हुए या टारगेट बिल्कुल मुश्किल नहीं लग रहा था ओपनिंग करने गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग का लेकिन सहभागी (1) और गौतम गंभीर (13) रन के टीम इंडिया के स्कोर पर चलते बने। फिर सुरेश रैना (35) और युवराज सिंह (32) ने तीसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप और स्कूल बोर्ड को 81 तक ले गए।
इसके बाद भारतीय टीम की एक के बाद एक विकेट गिरी और एक समय स्कोर 115 पर साथ हो गया मलिंगा बांद्रा ने तब बीच के ओवर में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की हालत खराब कर दी थी, 7 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को 29 गेंद पर 57 रन चाहिए थे जडेजा सातवें विकेट के रूप में आउट हुए और उनके बाद कैसे पर इरफान पठान आए विकेट पर यूसुफ पठान पहले से ही मौजूद थे इसके बाद पठान प्रदर्शन ने मिलकर बल्लेबाजी की और अपने गैर में बदलाव किया बांद्रा जो तीन विकेट ले चुके थे उन्हीं के ओवर में 17 रंन जद दिए इसके बाद टीम इंडिया के उम्मीद एक बार फिर जाग गई।
बांद्रा के ओवर के बाद दिल हार हॉर्नाडु गेंदबाजी करने आए जो भारतीय पारी का 17वां ओवर था इसमें पठान भाइयों ने 12 रन बना दिए अब भारत को 18 गेंद पर 29 रन चाहिए थे लॉस आईटी मलिंगा के ओवर में 10 रन बनाए, में 13 रन आए अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सिर्फ पांच रन चाहिए थे जहां मलिंगा के इस ओवर में भारत ने टारगेट को चार गेंद शेष रहते हुए 174/7 का स्कोर बनाकर अपने नाम किया था।
यूसुफ पठान ने जहां 10 गेंद पर 22 रन तो इरफान पठान ने 16 गेंद पर 33 रन जुड़े थे प्लेयर ऑफ द मैच यूसुफ ने तब मैच में दो विकेट लिए थे वहीं इरफान ने एक विकेट लिया था 10 फरवरी 2009 को पहले T20 इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया जहां भारत ने इस कदम मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम किया था।
IND vs SL 1st T20 Match
1 thought on “IND vs SL 1st T20 Match: भारत बनाम श्रीलंका के बीच में पहली T20 मैच की दिलचस्प बात( Saturday,27 July 2024 )”