IND vs SA Final Pitch Report In Hindi: यहां से देखें पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति के बारे, बारिश हुई तो रिजर्व डे ( Saturday, 29 June 2024)

IND vs SA Final Pitch Report In Hindi: जैसा कि आप सभी को पता है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा यह मैच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम यहां एक मैच खेल चुकी है लेकिन साउथ अफ्रीका यहां पर पहली बार मैच खेलेगी तो लिए इस मैच के दौरान देखते हैं यहां की पिच रिपोर्ट कैसे हैं गेंदबाजी का रहेगा दबदबा या बल्लेबाजी की बोलेगी तूती, इसके बारे के बारे में देखते हैं

T20 वर्ल्ड कप 2024 की दोनों टीमें फाइनल में शामिल हो गया है, साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है वहीं दूसरी टीम भारत 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच को जीता है यही वजह है कि फाइनल मुकाबले में आपको कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है फाइनल मुकाबला बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल पर 29 जून को खेला जाएगा।

बहुत से युवा ऐसे हैं जो की dream11 पर टीम बनाते हैं तो वह बिना पिच रिपोर्ट के बारे में जाने ही टीम बना लेते हैं तो ऐसे में उनको हर का सामना करना पड़ता है तो आप सभी को यहां पर मौसम स्थिति क्या रहने वाली है और पिच रिपोर्ट के बारे में आप सभी को पूरी जानकारी होना चाहिए इसके बाद याद dream11 पर टीम बनाकर जीत हासिल कर सकते हैं और एक करोड़ की विजेता बन सकते हैं तो लिए बिना देरी किए हुए चलते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IND vs SA Final Pitch Report In Hindi

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर इस T20 वर्ल्ड कप में अभी तक आठ मुकाबले खेले गए हैं, यहां की पिच काफी स्पोर्टिंग रही है इस पर गेंदबाज के साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी मदद मिलती है भारत ने इस मैदान पर अफगानिस्तान को हराया था कैरेबियाई देश के अन्य मैदाने से यहां पर बड़ी स्कोर देखने को मिलते हैं हालांकि रन चेंज करना यहां आसान नहीं होता है फाइनल मुकाबले में पहले खेलने वाली टीम ने 175 से ज्यादा का स्कोर बनाया तो यहां विनिंग टोटल हो सकता है।

गेंदबाजी दोनों टीमों की ताकत

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की ताकत उनकी बोलिंग है साउथ अफ्रीका के पास कासिगो रबाडा, अनरीच नोर्यजे और मार्को यासीन मैं तीन प्रमुख गेंदबाज हैं स्पिन में केशव महाराज और तबरेज समसी फॉर्म में हैं, वहीं अगर हम भारतीय टीम की बात करें तो हर्षदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे केसर हैं कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो प्रवीण जडेजा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं।

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में T20 रिकॉर्ड और आंकड़े

  • कुल मैच -32
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती-10
  • बेनतीजा रहे मैच-02
  • पहली पारी का औसत स्कोर -153
  • सबसे बड़ा स्कोर- 224/5 वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
  • सबसे छोटा स्कोर – 80 /10 अफ़गानिस्तान vs साउथ अफ्रीका
  • सबसे बड़ा रन चेज – 172 /6 वेस्टइंडीज vs इंग्लैं

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a comment