UGC Net CUTOff Mark 2024: जैसा कि आप सभी को पता है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 18 जून से शुरू हुआ यह है राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जो असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा साल में दो बार एनडीए द्वारा कराई जाती है इस समय परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार कट ऑफ अंक और अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आप सभी को पता होगा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट ( UGC NET) के कटऑफ मार्क रिज़ल्ट के साथ जारी करता है, इस बार की परीक्षा 18 जून का आयोजित किया जा चुका है तो आईए लिए बिना देरी किए हुए देखते हैं कि इस बार की कट ऑफ क्या रहने वाली है
इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे और या पेपर देश भर के 350 से अधिक सेंटर पर आयोजित किया गया था, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक उसके बाद दूसरे शिफ्ट की दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पेपर आयोजित किया गया था। समाप्त होने के बाद सभी विद्यार्थी को अपने कटाव को लेकर बेसब्री से इंतजार रहता है।
UGC Net CUTOff Mark 2024
यूजीसी नेट की परीक्षा पूरे देश भर में लगभग 350 से अधिक सेंटरों पर परीक्षा आयोजित किया गया था यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इसमें लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे या परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित होती है एग्जाम हो जाने के बाद स्टूडेंट को रिजल्ट को लेकर इंतजार रहता है उसके पहले आपको अनुमानित कट ऑफ की बात करें तो 216 से 160 तक रहने की संभावना है साइकोलॉजी में कट ऑफ लगभग 200 मार्क्स के आसपास रहने की संभावना है वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 190 मार्क्स के आसपास रह सकती है।
सभी विषयों की कैटिगरी वाइज अनुमानित कट ऑफ ( UGC Net CUTOff Mark 2024)
साइकोलॉजी
इस विषय में जनरल और अनारक्षित कैटेगरी के लिए जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की कट ऑफ 216 तक रह सकती है वही असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196 मार्क्स तक कट ऑफ जाने की संभावना है। वहीं अगर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196 मार्क्स तक कट जाएगा, वही ईडब्ल्यूएस और ओबीसी में 200 और 174 तक कट ऑफ जा सकता है एससी के लिए 184 और 162 एसटी के लिए 178 और 158 तक कट ऑफ जाने की उम्मीद है।
भूगोल
इस विषय में जनरल और अनरक्षित कैटेगरी के लिए जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की कट ऑफ 200 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 185 जा सकता है। वही उस के लिए 195 से 165, ओबीसी के लिए 186 से 164 तक कट ऑफ जा सकता है। एससी के लिए 176 और 152 तक कट ऑफ जा सकता है।
समाजशास्त्र
इस विषय में जनरल एवं अनारक्षित कैटेगरी के कट ऑफ की बात करें तो 218 से 200, ईडब्ल्यूएस की बात करें तो 208 से 184 के बीच रह सकता है वही ओबीसी की बात करें तो 204 से 182, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की कट ऑफ की बात करें तो 166 से 150 जा सकता है।
गृह विज्ञान
इस विषय में जनरल और अनारक्षित कैटेगरी के कट ऑफ की बात करें तो 200 से 182, ईडब्ल्यूएस 184 से 162, ओबीसी 182 से 162, अनुसूचित जाति 176 से 150, अनुसूचित जनजाति 175 से 150 के बीच जा सकता है।
संस्कृत(UGC Net CUTOff Mark 2024
इस विषय में सामान्य और अनरक्षित कैटेगरी के कट ऑफ 196 से 178, ईडब्ल्यूएस 186 से 164, ओबीसी 180 से162 ,अनुसूचित जाति 170 से 152 ,अनुसूचित जनजाति 158 से 138 के बीच जा सकता है।
कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग
इस विषय में सामान्य एवं अनरक्षित कैटेगरी की कटऑफ 180 से 162, ईडब्ल्यूएस 166 से 146, ओबीसी 162 से 142, अनुसूचित जाति 150 से 135, अनुसूचित जनजाति 148 से 130 के बीच जा सकता है।
इतिहास(UGC Net CUTOff Mark 2024)
इस विषय में सामान्य अनरक्षित कैटेगरी की कट ऑफ 212 से 198, ईडब्ल्यूएस 198 से 194, ओबीसी 196 से 180, अनुसूचित जाति 175 से 170, अनुसूचित जनजाति 172 से 160 के बीच जा सकता है।
1 thought on “UGC Net CUTOff Mark 2024 : यूजीसी नेट कटऑफ,देखें इस बार का संभावित कटऑफ ( Friday ,21 June 2024)”